ख़बर
SSP दफ्तर पहुंचे पूर्व मंत्री रुद्र गुरु गिरफ्तारी देने पर अड़े

रायपुर। बलौदाबाजार हिंसा Balodabazar violence के कारकों में अपना नाम एफआईआर में शामिल होने के बाद पूर्व मंत्री रूद्र गुरू former minister rudra guru बुधवार दोपहर 1 बजे गिरफ्तारी देने एसएसपी आफिस पहुंचे। उस वक्त एसएसपी संतोष सिंह SSP Santosh Singh दफ्तर में नहीं थे। इस पर रूद्र ,एक कुर्सी पर बैठ गए। वे अपनी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं । उनका कहना है कि मुझ पर समाज को उकसाने का आरोप और एफआईआर की गई है । उसके मुताबिक मैं गिरफ्तारी देने आया हूं। पुलिस गिरफ्तार करे। एसएसपी की अनुपस्थिति में वहां मौजूद मातहत अफसरों ने कहा कि गिरफ्तारी यहां नहीं होती,वे चाहे तो किसी थाने या घटनास्थल बलौदाबाजार जाकर गिरफ्तारी दे सकते हैं। इस पर रूद्र गुरू ने कहा कि मैं तो आ गया हूं गिरफ्तारी देने, वो ले जाए।