ख़बर

सूर्यकांत तिवारी और निलंबित IAS समीर बिश्नोई 3 जून तक EOW की रिमांड पर

छत्तीसगढ़ कोयला घोटाला मामले में जेल में बंद आरोपियों को गुरुवार को रायपुर कोर्ट में पेश किया गया. प्रोडक्शन वारंट के आधार पर ईओडब्ल्यू ने कोर्ट से रिमांड की मांग की थी, जिसके बाद कोर्ट ने कोयला घोटाला मामले के आरोपी सूर्यकांत तिवारी और निलंबित IAS समीर बिश्नोई को 4 दिनों की EOW की रिमांड पर सौंप दिया है. आरोपी सूर्यकांत तिवारी और निलंबित IAS समीर बिश्नोई को 3 जून को फिर से कोर्ट में पेश किया जाएगा. इसके साथ ही कोयला घोटाले मामले में EOW की रिमांड पर सौम्या चौरसिया और रानू साहू भी है, इन्हें भी 3 जून को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

दरअसल, मार्च 2024 में EOW ने सूचना के आधार पर FIR दर्ज की थी. प्रदेश में भारी मात्रा में कोयला घोटाला हुआ था. प्रवर्तन निदेशालय की ओर से कुछ जानकारी और अहम दस्तावेज भी उपलब्ध कराए गए थे, जिसके आधार पर प्रारंभिक जांच की गई. कोयला घोटाला मामले में सौम्या चौरसिया, सूर्यकांत तिवारी और अन्य माइनिंग के अधिकारी शिव शंकर नाग जैसे अन्य लोग मिलकर इस घोटाले को अंजाम दे रहे थे. रानू साहू तत्कालीन कलेक्टर थी, जो प्रतिटन कोयले में 25 रुपये लेवी लगाकर उगाही किया करती थी. इसके साथ ही संदीप नायक, निलंबित IAS समीर बिश्नोई जैसे लोग भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया करते थे. प्रमाण और पुख्ता जानकारी के आधार पर ऐसे में भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा 420, 120 बी का मामला दर्ज किया गया था.

जांच में यह बात सामने आई थी कि सूर्यकांत तिवारी के द्वारा पैसा कलेक्शन करके अधिकारियों को दिया जाता था, जिसमें सौम्या चौरसिया तत्कालीन समय में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की OSD रही हैं. उन्हीं के संरक्षण में पूरा खेल चल रहा था. वर्तमान में EOW की रिमांड पर सौम्या चौरसिया और रानू साहू भी है, उन्हें भी 3 जून को रिमांड खत्म होने के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button