शिक्षक ने छात्र को मारे थप्पड़…फटा कान का पर्दा:छत्तीसगढ़ में छात्र बोला- चक्रधारी सर के पीटने से कान से गर्म-गर्म हवा निकलने लगा
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में शिक्षक ने कक्षा 9वीं के छात्र को थप्पड़ मारा तो कान का पर्दा फट गया है। बताया जा रहा है कि छात्र शर्ट की आस्तीन मोड़कर स्कूल आया था। इस दौरान गुस्से में शिक्षक चक्रधारी सिंह ने बच्चे की पिटाई की। मामला वाड्रफनगर के पंडरी हायर सेकेंडरी स्कूल का है।
छात्र ने बताया कि शुक्रवार को चक्रधारी सर मेरे कान में थप्पड़ मारे थे। शुक्रवार से कान में अजीब आवाज सुनाई दे रही है। थप्पड़ की वजह से दिमाग में झनझनाहट महसूस हुई थी। अभी भी कान सुन्न है। कान से गर्म-गर्म हवा निकल रही थी।
छात्र ने बताया कि जब मैं घर पहुंचा, तो स्कूल की सारी बातें बताई। शनिवार को मम्मी स्कूल पहुंची। इस दौरान शिक्षक उसकी मां को धमकाने लगे। उन्होंने कहा कि किसी को बताएंगे तो आपके बच्चे को स्कूल से निकाल देंगे।
इसके बाद छात्र के परिजनों ने 2 दिन तक किसी से इस घटना के बारे में नहीं कहा। अब बच्चे की तकलीफ बढ़ गई है। उसे सुनने में दिक्कत हो रही है। मारपीट करने वाले टीचर को दवाई करने के लिए कहा तो आनाकानी करने लगे, इसके बाद दवाई कराने के लिए माने।
मामले में जिला शिक्षा अधिकारी देवनारायण मिश्रा ने बताया कि रविवार को जानकारी मिली है। इस पर तत्काल कार्रवाई कर रहे हैं। इसके पहले भी शिक्षक चक्रधारी सिंह ने एक बच्चे की पिटाई की थी, जिससे उसके कान का पर्दा फट गया था।