राष्ट्रीय

मंदिर में जिंदा जला किशोर, करंट फैलने से श्रद्धालुओं में मची भगदड़

दिल्ली कालकाजी मंदिर में एंट्री के लिए लाइन में खड़े एक 17 वर्षीय लड़के को करंट लग गया, जिससे श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई. इस दौरान 6 लोगों के घायल होने की खबर है. एजेंसी के मुताबिक, हादसे की जानकारी पुलिस के जरिए मिली है. पुलिस, फोरेंसिक टीम और  स्टाफ मौके पर पहुंचे और 6 घायलों को  ट्रॉमा सेंटर और सफदरजंग अस्पताल पहुंचाया गया. हादसे के बाद इलाके की बिजली काट दी गई. इस बीच, सफदरजंग हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने पुलिस को एक लड़के के बारे में खबर दी, जिसे मंदिर से मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था. उसकी मौत बिजली का करंट लगने से हुई.
एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच करने पर पता चला कि नवरात्रि के दौरान हैलोजन लाइट लगाने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा बिजली का तार टूटकर लोहे की रेलिंग से टकरा गया. जब लड़का कतार में खड़ा था, तो वह रेलिंग से टकरा गया और उसकी मौत हो गईय पुलिस ने बताया कि इस घटना से इलाके में भगदड़ मच गई और लोग घायल हो गए.

पुलिस ने बताया कि मयंक अपने परिवार के सदस्यों के साथ कालकाजीत मंदिर में पूजा-अर्चना करने आया था. उसके पिता प्लंबर का काम करते हैं और उसका एक भाई और दो बहनें हैं. पुलिस ने बताया कि सभी घायल खतरे से बाहर हैं. इस बीच, मरम्मत के बाद इलाके में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई और दर्शन फिर से शुरू हो गए.

https://x.com/amitkasana6666/status/1841845742714945695?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1841845742714945695%7Ctwgr%5E1784b8c72a4efdcb8117dd3a4dc438a3bf339975%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fjantaserishta.com%2Fnational%2Fteen-burnt-alive-in-temple-electric-shock-causes-stampede-among-devotees-3565717

Related Articles

Back to top button