ख़बर

किशोरी घर से जेवरात-नकदी लेकर प्रेमी संग रफूचक्‍कर

अलीगढ़: अलीगढ़ के क्वार्सी थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में एक किशोरी घर से जेवरात व नगदी लेकर प्रेमी संग फरार हो गई। मां प्रेमी के घर शिकायत करने पहुंची तो उसके साथ परिजनों ने मारपीट कर धमकी दे डाली। मां ने प्रेमी व उसके तीन साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। एक मोहल्ला निवासी 16 वर्षीय किशोरी का इलाके के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दो दिन पहले किशोरी परिजनों के साथ घर में सो रही थी। आरोप है कि तड़के किशोरी घर में रखे 80 हजार रुपए की नगदी और जेवरात लेकर फरार हो गई। परिजनों ने किशोरी को आसपास के इलाके व रिश्तेदारियों में तलाश किया, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं लग सका। आरोप है कि मां प्रेमी के घर पहुंची तो उसके साथ मारपीट कर दी। परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताई है। पीड़ित मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी दानिश पुत्र जलील और जलीस निवासी खुर्जा नगर बुलंदशहर, अनम व अशरफ निवासी जमालपुर सिविल लाइन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि किशोरी की तलाश की जा रही है। जल्द ही बरामद कर लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button