ख़बर

DPS बालको के कक्षा दसवीं के छात्र की लाश कुंए में मिली,घर से सुबह स्कूल गया था फिर लौट कर नहीं आया…मचा हड़कंप

कोरबा-बालकोनगर। बालको थाना क्षेत्र अंतर्गत संचालित डीपीएस स्कूल के छात्र की लाश ग्राम बेलाकछार के कुएं में मिली है। बताया जा रहा है कि कक्षा दसवीं का छात्र अमन साव आज सुबह स्कूल गया था जहां पेरेंट्स-टीचर मीटिंग रखी गई थी और पेरेंट्स को बुलाया गया था लेकिन सुबह 11 वह स्कूल से लापता हो गया। इसकी जानकारी मिलते ही उसकी तलाश शुरू की गई। डीपीएस स्कूल से लगे बेलाकछार क्षेत्र की ओर उसे जाते हुए देखने की बात सामने आई तो परिजन उस ओर तलाश करने निकल पड़े। वहां एक पुराना कुआं के ऊपर छात्र का चश्मा नजर आया। जब किसी अनहोनी की आशंकावश कुएं में लोगों ने झांका तो छात्र तैरता नजर आया जिसके टी-शर्ट पर DPS लिखा है। मृतक छात्र बालको के कमर्शियल डिपार्टमेंट में कार्यरत बालको सेक्टर-1 में निवासरत सुवेंदु शेखर साव का पुत्र है। अमन का शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और शुभचिंतकों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्रवाई के साथ शव को निकलवाने की कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button