ख़बर

नक्सलियों के कोर एरिया बोत्तलंका इरापल्ली में घुसे जवानों को मिली सफलता, मुठभेड़ खत्म, सर्चिंग जारी…

सुकमा। वाम उग्रवाद को मार्च 2026 तक देश से खत्म करने के उद्देश्य से किए जा रहे काम के तहत सुरक्षाबल के जवान नक्सलियों को कोर इलाके बोत्तलंका इरापल्ली में घुस गए. सुबह से हुई भिड़ंत में कई नक्सलियों को गोली लगने की खबर है. जानकारी के अनुसार, बुधवार को सुरक्षा बलों की संयुक्त पार्टी ग्राम बोटेलंका, एरनपल्ली व आस-पास क्षेत्र की ओर नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना हुए थे. इस दौरान चिंतावागू नदी के किनारे सुबह पीएलजीएल बटालियन एवं किस्टाराम एरिया कमेटी के नक्सलियों के साथ मुठभेड़ शुरू हुई. इस दौरान नक्सलियों द्वारा जवानों पर बीजीएल (बैरल ग्रेनेड लॉन्चर) हमला किया गया.

Related Articles

Back to top button