छत्तीसगढ़

रेप-हत्या मामले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया, आरोपी ने की थी चार शादी, नया खुलासा

कोलकाता: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी लेडी डॉक्टर का रेप और मर्डर करने वाले आरोपी को शराब और पोर्न की लत थी. बताया जा रहा है कि आरोपी ने शराब पीते हुए अश्लील फिल्म देखने के बाद वारदात को अंजाम दिया था. लेडी डॉक्टर के साथ इस तरह की हैवानगी का कोलकाता समेत देशभर में विरोध बढ़ता जा रहा है. जहां आरजी मेडिकल कॉलेज के सुपरिंटेंडेंट को सस्पेंड कर दिया है. वहीं दूसरी ओर रेजिडेंट डॉक्टरों के संगठन फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FRODA) ने आज से पूरे देश में हड़ताल का ऐलान किया है. जांच में सामने आया है कि आरोपी ने चार शादियां की थीं. हालांकि उसके गंदे आचरण की वजह से तीन पत्नियां छोड़कर जा चुकी थीं, जबकि चौथी पत्नी की पिछले साल कैंसर से मौत हो चुकी है. पुलिस ने आरोपी संजय रॉय को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने रेप और हत्या की बात कबूल कर ली. पुलिस ने संजय रॉय के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 64 (रेप) और 103 (मर्डर) के तहत केस दर्ज किया है. आरोपी संजय रॉय फिलहाल 14 दिन की पुलिस कस्टडी में है. इस घटना के विरोध में आज से रेजिडेंट डॉक्टरों के संगठन फेडरेशन ऑफ आल इंडिया रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FRODA) देशव्यापी हड़ताल पर है. इस दौरान ओपीडी, इलेक्टिव सर्जरी और लैब में कामकाज बंद रहेगा. आरजी कर मेडिकल कॉलेज में भी कामकाज बंद है. वहीं डॉक्टरों का कहना है कि पुलिस ने केवल एक आरोपी को पकड़ा है, जबकि इस जघन्य कांड में कई अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं. उनका दावा है कि आरोपी संजय रॉय की गिरफ्तारी के पीछे किसी बड़ी बात को जानबूझकर छिपाने की कोशिश की जा रही है. वहीं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने भी 48 घंटे में जांच पूरी कर कार्रवाई करने का अल्टीमेटम दिया है अन्यथा देशव्यापी हड़ताल की चेतावनी दी है.

Related Articles

Back to top button