ख़बर
जीभ में परेशानी ही नहीं थी और कर दिया ऑपरेशन, सर्जन टीम सस्पेंड

केरल। कोझिकोड मेडिकल कॉलेज से हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां चार साल की एक मासूम बच्ची डॉक्टरों की घोर लापरवाही की शिकार हो गई. बताया जा रहा है कि बच्ची मेडिकल कॉलेज में उंगली की सर्जरी कराने पहुंची थी, लेकिन डॉक्टरों ने उसकी जीभ की सर्जरी कर दी. इस घटना के बाद विवाद को बढ़ता देख सर्जरी करने वाले डॉक्टरों के निलंबित कर दिया गया है. बच्ची के माता-पिता के अनुसार, लड़की को उसके हाथ में छठी उंगली निकलवाने के लिए भर्ती कराया गया था. हालांकि, ऑपरेशन थिएटर में डॉक्टरों ने उसकी (बच्ची) जीभ का ऑपरेशन कर दिया था. बच्ची के माता-पिता ने आरोप लगाया कि जब उनसे पूछताछ की गई तो डॉक्टरों ने दावा किया कि बच्ची के मुंह के अंदर एक सिस्ट का निदान किया गया था, जिसके लिए जीभ की सर्जरी की जरूरत थी. वहीं, परिवार ने डॉक्टरों के दावे का खंडन करते हुए कहा कि लड़की की जीभ में कोई परेशानी नहीं थी और उन्होंने डॉक्टरों की इस लापरवाही को ‘शर्मनाक’ बताया है