ख़बर
चखना सेंटर के संचालन से हजारों की लूट,पुलिस से की गई शिकायत
कोरबा में दर्री थानांतर्गत फर्टीलाईजर बस्ती में संचालित सरकारी शराब दुकान परिसर में चलने वाले चखना सेंटर के संचालक से हुआ लूटपाट का मामला सवालों के घेरे में आ गया है। पुलिस ने रात करीब 11 बजे लूटपाट होने का अपराध दर्ज किया है,जबकि शराब दुकान के साथ ही चखना सेंटर दस बजे बंद हो जाता है। बताया जा रहा है,कि संजय झा द्वारा चखना सेंटर का संचालन किया जाता है। रात के वक्त चार युवकों ने नशे में संचालक के साथ मारपीट की और उसके पास रखे 7 हजार 300 रुपए लूट लिए। लूटपाट की शिकायत दर्री थाना में की गई है। अज्ञात लुटेरों के खिलाफ पुलिस ने अपराध कायम कर लिया और उनकी तलाश शुरु कर दी है।