छत्तीसगढ़
सरकारी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी

छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ जिले में सरकारी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से शिक्षकों और बच्चों में दहशत का माहौल है. अज्ञात लोगों ने स्कूल में खिड़की की तरफ से घुसकर ब्लैकबोर्ड में 15 अगस्त तक स्कूल को बम से उड़ाने की बात लिखी है.यह मामला शासकीय प्राथमिक शाला बोईरडीह का है. प्रधानपाठक और गांव के सरपंच ने इस मामले की शिकायत बरमकेला थाने में की है और इस कृत्य करने वाले बदमाशों पर उचित कार्रवाई की मांग की है. पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.