जेल प्रहरी की हत्या मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार
जगलदपुर. जेल प्रहरी की हत्या मामले में बस्तर पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि 15 जुलाई की सुबह नगरनार थाना क्षेत्र के मारकेल गांव में केंद्रीय जेल जगदलपुर के जेल प्रहरी इनोस बक्श की डेडबॉडी संदिग्ध हालत में मिली थी. पहले पुलिस इसे दुर्घटना मान रही थी, लेकिन बाद में यह मामला हत्या का निकला. पुलिस ने इस मामले में सुरेश बघेल, साधुराम नाग और कामेश्वर बघेल को गिरफ्तार किया है.बताया जा रहा है कि हत्या की रात तीनों आरोपी और जेल प्रहरी इनोस बक्श ने शराब पी. इस दौरान आरोपियों और जेल प्रहरी के बीच एक अश्लील वीडियो को लेकर बहस हो गई. वीडियो को डिलीट करने को लेकर आरोपियों ने जेल प्रहरी इनोस बक्श के साथ जमकर मारपीट की. अधमरी हालत में इनोस बक्श को सड़क किनारे छोड़ आरोपी मौके से फरार हो गए थे. इसके बार आरोपी मुंबई, तिरुपति और कोंटा चले गए. पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोंटा से गिरफ्तार किया है.