ख़बर

गर्मी में परेशानी…, कहीं घंटे-दो घंटे तो कहीं 36 घंटे से बिजली गुल, धरना-प्रदर्शन कर लोग निकाल रहे भड़ास

कोरबा/तखतपुर। गर्मी के दिनों में बिजली गुल की समस्या आम गई है. प्रदेश के कई इलाकों में रोजाना एक-दो घंटे बिजली गुल हो रही है, तो ऊर्जाधानी कोरबा के कई इलाकों में 36-36 घंटे से बिजली गुल है. परेशान लोग के पास धरना-प्रदर्शन के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचा है.प्रदेश की ऊर्जाधानी कोरबा में गजब हाल है. प्रदेश के दूसरे जिलों में एक-दो घंटे लाइन गुल हो रही है, तो ऊर्जाधानी में लोगों को 36-36 घंटे से बिजली नहीं मिल रही है. शहर के मध्य स्थित वार्ड 5 धनवार पारा में रविवार सुबह से बिजली गुल होने से लोगों का धैर्य जवाब दे दिया. रात में पार्षद के साथ मिलकर तुलसी नगर जोन कार्यालय के सामने देर रात नारेबाजी करते हुए धरना-प्रदर्शन किया. बता दें कि इसी वार्ड में भाजपा के वरिष्ठ आदिवासी नेता और प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर, पूर्व महापौर जोगेश लांबा का भी निवास है.तखतपुर में भी बिजली की समस्या को लेकर सैकड़ों ग्रामीणों ने बिजली ऑफिस का घेराव किया. लगातार बिजली बंद होने से परेशान ग्रामीणों ने बिजली कार्यालय में जमकर भड़ास निकाली. ग्रामीणों ने बताया कि लगातार बिजली गुल रहने से पीने की पानी सहित निस्तारी में भी समस्या आ रही है.

Related Articles

Back to top button