ख़बर
कार में डंपर को मारी टक्कर, 2 लोगों की मौत
हिसार। हिसार जिले के डाबड़ा गांव Dabda village के पास कार और डंपर की टक्कर में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर आजाद नगर थाना पुलिस पहुंची और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हिसार के नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया। मृतक का नाम लीलू और सुरेंद्र है जो भिवानी के रतेरा गांव के रहने वाले थे। जानकारी के अनुसार 25 वर्षीय सुरेंद्र कौशल रोजगार के तहत सुई गांव में चौकीदार के पद पर कार्यरत था। मिली जानकारी के अनुसार भिवानी जिले के रतेरा गांव के रहने वाले 55 वर्षीय लीलू और 25 वर्षीय सुरेंद्र किसी काम से हिसार आए हुए थे।
वापस भिवानी जा रहे थे। इसी दौरान डाबड़ा गांव के नजदीक डंपर से टक्कर होने से कर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार लीलू की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों में घायल सुरेंद्र को निजी अस्पताल में दाखिल करने के लिए ले जाया गया। इस दौरान रास्ते में ही सुरेंद्र ने भी दम तोड़ दिया। फिलहाल पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। डंपर की टक्कर इतनी जोर से लगी की अल्टो कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के दौरान आसपास के लोगों ने बड़ी मुश्किल से घायल सुरेंद्र को कार से बाहर निकाला। गंभीर रूप से घायल सुरेंद्र ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया फिलहाल पुलिस ने मृतक के परिजनों को मामले की सूचना दे दी है।