ख़बर

चाचा ने किया बदनाम, तो गुस्से में भतीजे ने किया मर्डर

अंबिकापुर । चाचा की हत्या की मंशा से प्राणघातक हमला करने वाले भतीजे ने न्यायालय में समर्पण कर दिया। पुलिस ने सारी प्रक्रिया पूरी कर उसे गिरफ्तार किया। घायल चाचा की मौत भी हो चुकी है। पूछताछ में आरोपित ने स्वीकार किया कि हत्या की नीयत से उसने चाचा पर जानलेवा हमला किया था। चाचा द्वारा अकारण गंभीर आरोप लगाकर उसे बदनाम करने की कोशिश की जा रही थी। इससे से वह नाराज था। सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पुहपुटरा में 12 अगस्त को बलवंत दास पर उसी के भतीजे करम दास ने पीछे से टांगी से वार कर दिया था। घटना के बाद भतीजा भाग गया था। गंभीर रूप से घायल बलवंत दास को अंबिकापुर मेडिकल कालेज से चिकित्सकों ने रायपुर रिफर कर दिया था। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी।इधर पुलिस लगातार आरोपित की खोजबीन कर रही थी। आरोपित करम दास द्वारा न्यायालय के समक्ष समर्पण कर दिया गया था। पुलिस टीम द्वारा आरोपित को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने बताया कि चाचा और उसका मकान -अगल बगल में ही हैं। घटना दिनांक को वह अपने खेत से काम कर घर वापस आया था। इसी दौरान बलवंत दास उसके घर के बाहर पहुंचा। पौधा उखाड़ देने की बात को लेकर भतीजे के साथ गाली – गलौज करने लगा था तब भतीजा अपने घर के अंदर चला गया। कुछ देर गाली – गलौज करने के बाद चाचा बलवंत दास चला गया था।पहले भी चाचा द्वारा आरोपित पर चोरी का आरोप लगाया गया था।

इससे गांव में उसकी बदनामी हो रही थी। इसी बात को लेकर बलवंत दास को खोजने भतीजा खेत तरफ गया था। चाचा को खेत तरफ जाता देखकर मौक़े पर जाकर टांगी से प्राणघातक हमला कर दिया था। आरोपित को पुलिस अभिरक्षा से न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। प्रकरण में आरोपित के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button