बेकाबू ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में तीन की मौत
भाटापारा। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार भाटापारा जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां सड़क पर खड़े खराब ट्रक को क्रास करते समय पीछे से आ रहे ट्रक की चपेट में आने से तीन बाइक सवार की मौत हो गई। तीनों मृतक ग्राम ढेकुना, तहसील सिमगा के निवासी थे। हादसा मंगलवार की रात लगभग 10 बजे हुआ। लिमतरा (नांदघांट) अंचल के ग्राम ढेकुना के तीन युवक मोटरसाइकिल से ग्राम लिमतरा से अपने घर ढेकुना जा रहे थे।
ढेकुना ओवरब्रिज नेशनल हाईवे पर ढेकुना के पास एक खराब ट्रक खड़ा था, जिसको क्रास करते समय पीछे से आ रहे ट्रक (ट्राला) ने बाइकसवारों को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में ज्योध्याप्रसाद पिता सोनाचंद मार्कण्डेय (39) व उसके मामा का लड़का राकेश बंजारे पिता पुनीतराम (45) की मृत्यु मौके पर ही हो गई।
वहीं राकेश का दोस्त अमित डहरिया पिता श्यामसुंदर डहरिया ने रायपुर ले जाते समय धरसींवा के पास दम तोड़ दिया। इस घटना से गांव में शोक का माहौल है। बताया जा रहा है कि हादसे की सूचना किसी ने फोन से पुलिस को दी जिसके बाद नांदघाट पुलिस थाना की दुर्घटना मित्र टीम के सदस्य मनीष कुमार शुक्ला व अन्य मौके पर पहुंची। दुर्घटना ग्रस्त ट्राले एवं मोटर साइकिल को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।