ख़बर
रायपुर से कटघोरा रवाना हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, जनसभा LIVE
रायपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे। जहां उनका डिप्टी सीएम अरुण साव, प्रदेश महामंत्री भारत वर्मा सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। केंद्रीय गृह मंत्री के साथ अरुण साव भी कटघोरा के लिए रवाना हुए जहां वे चुनावी सभा में शामिल होंगे। अमित शाह के आगमन को देखते हुए शहर भर में बैनर, पोस्टर और फ्लैक्स लगाए गए हैं। इस रैली में कोरबा समेत गौरेला-पेंड्रा-मरवाही और मनेन्द्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र से भी लोग शामिल होने पहुंचेंगे। संभावित भीड़ के दौरान कानून-व्यवस्था और पार्किंग व्यवस्था के मद्देनजर कोरबा पुलिस ने रूटचार्ट जारी किया हैं। इस मैप में उन्होंने हेलीपैड, सभा स्थल और पार्किंग क्षेत्रों को दर्शाते हुए आम लोगों से सहयोग की अपील की हैं।
https://twitter.com/i/broadcasts/1mrGmyYvzXMGy