ख़बर

VIDEO: शख्स के उड़े होश, लाखों की ज्वेलरी और सामान पार

मेरठ: मेरठ के पल्लवपुरम फेज -1 निवासी एसबीआई से रिटायर्ड बैंक मैनेजर ने लॉकर से करीब 20 लाख की ज्वेलरी और सामान चोरी का आरोप लगाया है। मंगलवार को जब वह बेटी के साथ लॉकर खोलने बैंक पहुंचे, तब चोरी की जानकारी हुई। बैंक अधिकारियों ने इस मामले में पल्ला झाड़ लिया, जिसके बाद पुलिस से शिकायत की गई। पीड़ित पक्ष को बुधवार को थाने बुलाया गया है। पल्लवपुरम फेस-1 निवासी सलीमुद्दीन खान एसबीआई से रिटायर्ड बैंक मैनेजर हैं। उन्होंने बताया कि पल्लवपुरम के एक बैंक में उनका लॉकर है। लॉकर से कुछ ज्वेलरी निकालने के लिए वह अपनी बेटी डॉ. नीलिमा के साथ मंगलवार दोपहर बैंक पहुंचे थे। आरोप है कि यहां सलीमुद्दीन को पूरा लॉकर खाली मिला। लॉकर में ज्वेलरी और सामान रखा था, वह सब गायब था।

मौके पर हंगामा हो गया और सलीमुद्दीन ने बैंक अधिकारियों से शिकायत की। बैंक स्टाफ ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि लॉकर रूम के अंदर उनकी कोई जिम्मेदारी नहीं होती। सलीमुद्दीन की ओर से कुछ परिचित लोगों को कॉल कर मामले की जानकारी दी गई। यूपी 112 पर पुलिस से शिकायत की गई। पल्लवपुरम थाने में शिकायत दी गई है। सीओ दौराला सुचिता सिंह ने पीड़ित से बात की और बुधवार को कार्यालय बुलाया है। बैंक मैनेजर रश्मि ने मीडिया से बातचीत में बताया कि इसमें बैंक की कोई गलती नहीं है। खाताधारक और बैंक की चाबी से ही लॉकर ऑपरेट होता है। उपभोक्ता के लॉकर रूम से बाहर आने के बाद लॉकर रूम का इंचार्ज अंदर जाकर सिर्फ यह जांच करता है कि कुछ नीचे तो नहीं गिरा या लॉकर खुला तो नहीं रहा। उन्होंने बताया कि आखिरी बार सलीमुद्दीन ने एक फरवरी 2022 को लॉकर ऑपरेट किया था।

https://youtu.be/-9tm9ptsqj0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button