ख़बर

8 राज्यों की 57 सीटों पर वोटिंग:बलिया में वोट देने पहुंचे बुजुर्ग की मौत, बंगाल में VVPAT तालाब में फेंकी; 1 बजे तक 40% मतदान

लोकसभा चुनाव-2024 के सातवें और अंतिम फेज में शनिवार (1 जून) को 7 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश की 57 सीटों पर वोटिंग जारी है।

चुनाव आयोग के वोटर टर्नआउट एप के मुताबिक दोपहर 1 बजे तक 40.09% वोटिंग हो चुकी है। सबसे ज्यादा 48.63% वोटिंग हिमाचल प्रदेश में और सबसे कम 35.65% वोटिंग बिहार में हुई है।

इसके अलावा ओडिशा में विधानसभा चुनाव के लिए 37.64% वोटिंग हुई। 4 राज्यों की 9 विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव की वोटिंग हो रही है।

बलिया में वोट देने पहुंचे एक बुजुर्ग की पोलिंग बूथ पर मौत हो गई। डॉक्टरों का कहना है कि बुजुर्ग की मौत गर्मी की वजह से हुई।

सातवें चरण में भी पश्चिम बंगाल से हिंसा की खबरें आई हैं। पश्चिम बंगाल के भांगर में CPI (M) और ISF के कार्यकर्ताओं ने TMC समर्थकों पर बम से हमले का आरोप लगाया है।

वहीं राज्य के मुख्य निर्वाचन कार्यालय ने ट्वीट करके बताया कि जयनगर के बेनीमाधवपुर स्कूल के पास सेक्टर ऑफिसर से भीड़ ने रिजर्व EVM और कागजात लूट लिए। 1 CU, 1 BU और 2 VVPat मशीनों को तालाब में फेंक दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button