छत्तीसगढ़
क्लास में जलभराव, पढ़ाई करने में स्टूडेंट्स को हो रही दिक्कत
इन दिनों लगातार हो रही बारिश की वजह से जगह-जगह जलभराव देखने को मिल रहे हैं। वहीं जल भराव की वजह से लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। वहीं कवर्धा जिले के पंडरिया ब्लॉक के स्कूलों का बुरा हाल हो गया है। मूसलाधार बारिश के चलते शहर के थाना मोड चौराहा सहित शहर के कई निचले इलाके के हिस्सों में पानी भर गया। जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है
वहीं नरौली गांव के मीडिल स्कूल के अंदर घुटनों तक पानी भर गया है। वहीं स्कूली परिसर के साथ ही भवन के कमरों में घुटने तक पानी भर गया है। बच्चे छाता और बस्ता लेकर स्कूल तो पहुंचे, लेकिन क्लास में बैठकर पढ़ना नामुमकिन था। लिहाजा बच्चे वापस घर लौट गए। पानी भरने के कारण स्कूल में ताला लगा दिया गया है। बता दें कि जिले में हो रही लगातार बारिश के कारण चारों तरफ जलजमाव जैसी स्थिति बन गई है।