छत्तीसगढ़

बिलासपुर में डायरिया से महिला की मौत:2 दिन से उल्टी दस्त से थी परेशान, अब तक 1000 से अधिक मरीज मिले

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बुधवार को डायरिया से एक महिला की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि महिला ने सिम्स में इलाज के दौरान दम तोड़ा है। जिले में अब तक डायरिया के 1000 से अधिक मरीज मिल चुके हैं। डायरिया को लेकर जिले में हाई अलर्ट जारी किया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक तिफरा क्षेत्र में रहने वाली 36 वर्षीय सुनीता की कुछ दिनों से तबीयत खराब चल रही थी, जिस पर परिजनों ने उसे 2 दिन पहले इलाज के लिए सिम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। महिला लगातार उल्टी-दस्त से परेशान थी।

सिम्स में तीन की हालत गंभीर

महिला को सिम्स के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर इलाज किया जा रहा था। महिला हालत में सुधार नहीं हुआ और बुधवार की सुबह उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सिम्स में डायरिया से पीड़ित 6 से अधिक मरीज भर्ती हैं, जिनका इलाज चल रहा है। इनमें से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है।

शहर से लेकर गांव तक फैला डायरिया

बिलासपुर जिले के लगभग सभी क्षेत्रों से डायरिया के मरीज मिल रहे हैं, लेकिन सबसे ज्यादा मरीज रतनपुर से मिले हैं। यहां से तीन सप्ताह के भीतर ही 700 से ज्यादा मरीज मिल चुके हैं। वहीं अन्य क्षेत्रों में 300 से ज्यादा मरीज मिल चुके हैं।

दवाइयां बांटी जा रही

स्वास्थ्य विभाग की टीम प्रभावित क्षेत्रों में सर्वे और जांच शिविर लगाकर डायरिया के मरीजों की पहचान की जा रही है। उनके इलाज की व्यवस्था की जा रही है। प्रभावित क्षेत्रों में दवाइयां बांटी जा रही है। साथ ही साफ पानी के लिए जागरूक किया जा रहा है। बावजूद इसके डायरिया का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है।

Related Articles

Back to top button