ख़बर

लॉज में संदिग्ध हालत में पकड़े गए युवक-युवती:दो जोड़े और संचालक हिरासत में, लंबे समय से मिल रही थी शिकायत

रायगढ़ जिले के खरसिया स्थित एक होटल में रविवार को पुलिस ने छापेमारी की है। जहां दो अलग-अलग कमरे में संदिग्ध अवस्था में दो युवक-युवती के जोड़े पकड़े गए हैं। पुलिस ने होटल संचालक को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मामला सेक्स रैकेट से जुड़ा है या प्रेमी जोड़े हैं, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।

जानकारी के अनुसार, खरसिया पुलिस चौकी को लंबे समय से शिकायत मिल रही थी कि खरसिया के कन्या भवन के पास स्थित लक्ष्मी लॉज में संदिग्ध गतिविधियां चलती हैं। लक्ष्मी लाज में बगैर किसी पुख्ता पहचान पत्र से लोगों को आसानी से रूम उपलब्ध हो जाता है।

दो जोड़े और संचालक हिरासत में

इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए खरसिया पुलिस ने रविवार दोपहर को दबिश दी। लॉज के अलग-अलग कमरों में दो जोड़े संदिग्ध अवस्था में पाए गए। खरसिया पुलिस ने इस मामले में दोनों जोड़े सहित लॉज संचालक को भी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

लॉज में चलती है संदिग्ध गतिविधियां

जिले में कई ऐसे लॉज हैं, जिसमें संदिग्ध गतिविधियां चलती रहती है। कभी क्रिकेट सट्टा तो कभी अन्य आरोपी पकड़े जाते हैं। इसके बाद भी होटल लॉज पर पुलिस लगाम नहीं लगा पा रही है। पिछले दिनों रायगढ़ शहर के शिवम लॉज में भी इस तरह की लगातार शिकायतें आ रही थी। पुलिस ने यहां भी दबिश दी थी।

Related Articles

Back to top button