ख़बर

स्कूटी की चाबी से युवक को किया जख्मी:सिर और कान में मारकर किया लहूलुहान, उधारी के पैसे को लेकर हुआ था आपस में विवाद

राजधानी रायपुर में एक युवक पर स्कूटी की चाबी से दूसरे युवक ने हमला कर दिया है। आरोपी ने युवक के सिर और कान पर मारकर उसे जख्मी कर दिया। ये मारपीट उधारी के पैसे को लेकर हुआ था। ये पूरा मामला आमानाका क्षेत्र का है।

निशांत कुमार पांडे ने बुधवार देर रात थाने में FIR दर्ज करवाई कि वह आमानाका थाना क्षेत्र के छुईया तालाब पास अपने दोस्त का इंतजार कर रहा था। इसी समय प्रवीण सिंह एक अन्य दोस्त के साथ वहां पर पहुंचा। उसने निशांत से उधारी के पैसे वापस मांगे। इसके बाद निशांत ने कहा कि मैं तुमसे कोई पैसा नहीं लिया हूं। इसी बात पर दोनों के बीच गाली गलौज होने लगी।

स्कूटी की चाबी से किया जख्मी

इसके बाद आरोपी ने अपने पास रखे स्कूटी की चाबी से निशांत के सिर और कान के पास वार कर दिया। जिससे खून निकलने लगा। इसके बाद आरोपी ने जान से मारने की धमकी भी दी। इस मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

Related Articles

Back to top button