ख़बर
**कोरबा: पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक के कन्या आश्रम में 3 बच्चियों की तबीयत बिगड़ी, अधीक्षिका को कारण बताओ नोटिस जारी**
कोरबा। मंगलवार को वनांचल ब्लॉक पोड़ी उपरोड़ा स्थित 50 सीटर प्राथमिक स्तर अजजा कन्या आश्रम कटोरीनगोई में अध्ययनरत 3 बच्चियों की अचानक तबीयत बिगड़ने और उन्हें उपचार न दिलाने के मामले में महिला अधीक्षिका **सुगंधी भगत** के खिलाफ आदिवासी विकास विभाग ने कड़ा रुख अपनाया है। विभाग ने महिला अधीक्षिका को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए 3 दिनों के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है।
सहायक आयुक्त **श्रीकांत कसेर** ने जानकारी दी कि बच्चियों को चक्कर आने और गिरने की सूचना उच्च अधिकारियों को नहीं दी गई, और समय पर उपचार में भी लापरवाही बरती गई। अगर संतोषजनक जवाब नहीं मिला, तो अधीक्षिका के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना के बाद जिले के सभी आश्रम और छात्रावासों में निगरानी बढ़ा दी गई है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।