छत्तीसगढ़

मंच पर ढेबर-CM आमने-सामने…बजी सीटियां:महापौर बोले- आप विष्णु अवतार, समाज की मांगें पूरी करें,साय ने कहा- अफसोस आपकी सरकार ने कुछ नहीं किया

रायपुर के एक कार्यक्रम में महापौर एजाज ढेबर और सीएम साय आमने-सामने हुए। सभा के मंच से मेयर ने मुख्यमंत्री को विष्णु का अवतार बताकर उत्कल समाज के लिए कुछ मांग करने लगे। जब बारी मुख्यमंत्री के बोलने की आई तो साय ने कहा बड़ा अफसोस होता है कि आपकी सरकार 5 साल थी और अपने समाज के लिए कुछ नहीं किया। यह सुनते ही भीड़ तालियां और सीटियां बजाने लगी।

मौका था रायपुर के गॉस मेमोरियल मैदान में आयोजित नुआखाई के अवसर पर भव्य शोभा यात्रा के समापन कार्यक्रम का। यहां अपने संबोधन में महापौर ने तीन से चार बार मुख्यमंत्री को विष्णु का अवतार कहा।

कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए सीएम साय।

ढेबर ने आगे कहा- आप जब से आए हैं तब से देखा जा रहा है कि आप सायं-सायं काम कर रहे हैं, तो आज इस मंच से भी आप सांय-सांय एक काम करके दिखा दीजिए। समाज के लोगों को जाति प्रमाण पत्र बनाने में समस्या आती है। आज ऐलान कर दीजिए ताकि लोगों की समस्या दूर हो ।

इसके बाद ढेबर ने समाज के लिए सामुदायिक भवन बनाने, छुट्‌टी घोषित करने, समाज के लिए अलग मंडल आयोग बनाने की मांग कर डाली।

जब बारी मुख्यमंत्री के सम्बोधन की आई तो उन्होंने मंच से कहा कि महापौर ने बड़ी दमदारी से यहां एक के बाद बहुत सारी मांगे रखी हैं। मगर 5 साल उनकी सरकार थी एक भी काम नहीं गिना पाए। आपकी सरकार ने उत्कल समाज के लिए कुछ किया हो अगर आप गिना पाते, 5 साल में समाज पर आपकी सरकार ने कोई मेहरबानी की होती तो जानकर खुशी होती।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि समाज की ओर से आपने जो मांग रखी है वह सरकार जरूर पूरी करेगी, क्योंकि यह भारतीय जनता पार्टी की सरकार है जो कहती है करती है।

गजमाला से हुआ CM का स्वागत।
  • ऋषि पंचमी नुआखाई के दिन उत्कल समाज की बहुलता वाले जिलों में अवकाश की घोषणा की गई।
  • उत्कल समाज को रायपुर में सामाजिक भवन के लिए जमीन उपलब्ध कराई जाएगी।
  • विद्यार्थियों के जाति प्रमाण पत्र बनाने में आ रही दिक्कतों को दूर करने का प्रयास किया जाएगा।
  • रायपुर के बूढ़ी मां मंदिर का जीर्णोद्धार होगा।
मुख्यमंत्री ने भगवान जगन्नाथ की पूजा।

CM साय ने कार्यक्रम में कहा- नुआखाई के पांच दिन पहले ही समाज द्वारा भव्य शोभा यात्रा का आयोजन नुआखाई को लेकर उनके उत्साह और समाज की एकजुटता का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि समाज की उन्नति के लिए यह आवश्यक है कि समाज बच्चों की शिक्षा पर ध्यान दें।

अपने बेटा-बेटियों को पढ़ाएं। युवा पीढ़ी नशा-पान की सामाजिक बुराई से दूर रहे। कार्यक्रम में विधायक पुरंदर मिश्रा, मोतीलाल साहू, उत्कल समाज के संत उदयनाथ महाराज और गगन बिहारी महाराज सहित उत्कल गाड़ा समाज के पदाधिकारी और सदस्य बड़ी संख्या में थे।

Related Articles

Back to top button