ख़बर
महिला हवलदार ने किसान को डांटा,हार्ट अटैक से मौत:सरगुजा में मारपीट मामले की जांच करने गई थी;कांग्रेस ने बताया नए कानून का साइड इफेक्ट
सरगुजा जिले में एक किसान की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। आरोप है कि महिला हेड कॉन्स्टेबल की डांट-फटकार से किसान की जान गई है। महिला पुलिसकर्मी जमीन विवाद को लेकर मारपीट के मामले में जांच करने गई थी। वहीं कांग्रेसियों ने का कहना है कि, नए कानून का भय दिखाने से किसान की मौत हुई है।दरअसल, गांधी नगर क्षेत्र के ग्राम सुखरी निवासी भगवती राजवाड़े ने अपने चाचा रामसुंदर राजवाड़े सहित परिवार बाकी सदस्यों के खिलाफ 29 जून को केस दर्ज कराया था। भगवती राजवाड़े के पति की मौत हो चुकी है। आरोप है कि चाचा और उनका परिवार उसके ऊपर दबाव बनाकर जमीन हड़पना चाहते हैं।