देर रात भीषण सड़क हादसा: क्रेटा और ट्रक की जोरदार भिड़ंत, ड्राईवर की ऑन द स्पॉट मौत ,4 की हालत नाजुक

रायगढ़। सड़क दुर्घटनाओं के नाम से अभिशप्त रायगढ़-घरघोड़ा मार्ग पर आज रात फिर एक ट्रेलर व क्रेटा कार के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि क्रेटा चालक की तो मौके पर ही मौत हो गई, वहीं कार में सवार घरघोड़ा के नित्तल परिवार से संबंधित चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए जिन्हें पूंजीपथरा पुलिस की मदद से जिंदल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उपचार के दौरान उनकी स्थिति अब भी नाजुक बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रायगढ़ से घरघोड़ा मार्ग पर ग्राम गेरवानी में स्थित रिंकू, ढाबा के सामने मुख्य मार्ग पर आज रात करीब 9 बजे जबरदस्त हादसा हो गया। बताया जाता है कि घरघोड़ा के मित्तल परिवार से संबंधित चार लोग क्रेटा कार से रायगढ़ से घरघोड़ा जा रहे थे, तो वहीं विपरीत दिशा से आ रही ट्रेलर ने क्रेटा कार को जबरदस्त ठोकर मार दी। बताया जाता है कि हादसा इतना जबरदस्त था कि क्रेटा कार के परखच्चे उड़ गए और कार चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।