छत्तीसगढ़

राजधानी में नाबालिग ने पड़ोसी को मारा चाकू, VIDEO:क्रिमिनल्स में खत्म हो रहा पुलिस का खौफ, 6 महीने में चाकूबाजी की 80 वारदात

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में लगातार चाकूबाजी की वारदातें हो रही हैं। रायपुर में पिछले 6 महीने में 80 से ज्यादा चाकूबाजी की वारदातें हुई है। इसी बीच रविवार रात को मठपुरैना इलाके में एक नाबालिग और उसके भाई ने अपने पड़ोसी को चाकू मार दिया। खुलेआम हो रही वारदातें पुलिस प्रशासन पर सवाल उठा रही हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक मठपुरैना इलाके में नाबालिग ने आशु यादव पर हमला किया है, जिससे आशु को शरीर के अलग-अलग हिस्सों में चोटें आई है। घायल को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज चल रहा है। वारदात के बाद गाली-गलौज और धमकाने का वीडियो वायरल हो रहा है।

रविवार रात को मठपुरैना इलाके में एक नाबालिग और उसके भाई ने अपने पड़ोसी को चाकू मार दिया।

बताया जा रहा है कि आशु यादव का परिवार आरोपियों के खिलाफ पहले भी थाने में शिकायत कर चुका है। पुरानी रंजिश को लेकर पड़ोसी नाबालिग आरोपी ने अपने भाई के साथ मिलकर चाकू से वार किया है। इसी दौरान घायल आशु यादव के घरवालों में नाबालिग और उसके भाई का वीडियो बना लिया, जो वायरल हो रहा है।

 

मामले में टिकरापारा थाना प्रभारी मनोज सिंह ने बताया कि चाकूबाजी में युवक को मामूली चोट आई है। पीड़ित पक्ष ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद नाबालिग को पकड़कर थाने लाया गया है। आरोपी से वारदात के बारे में पूछताछ की जा रही है।

 

टिकरापारा थाना प्रभारी ने बताया कि, घायल युवक और चाकू मारने वाला नाबालिग पड़ोसी है। दोनों का घर लगा हुआ है आए दिन दोनों परिवार के लोगो की बीच छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद होता रहता है। इससे पहले भी घायल युवक ने पड़ोसी के खिलाफ में रिपोर्ट लिखाई थी।

तेलीबांधा इलाके के वीआईपी रोड पर मॉर्निंग वॉक करने गए मोवा निवासी मोहम्मद जाहिद को तीन बाइक सवार युवकों ने रोका लिया। उसके पसली में चाकू से हमला कर मोबाइल लूटकर भाग गए। घटना के बाद पीड़ित अपने दोस्त के साथ थाने पहुंचकर शिकायत की। घटना सोमवार 2 सितंबर की सुबह 4.30 बजे की, लेकिन अब तक एफआईआर दर्ज नहीं हुई है

13 अगस्त को दो बदमाशों ने शराब दुकान के सेल्समैन पर चाकू से हमला किया था, जिससे वो जख्मी हो गया था। सेल्समैन ने शराब दुकान के बाहर गाली-गलौज कर रहे लड़कों को रोका तो लड़कों ने चाकू मारा था। घटना तिल्दा-नेवरा थाना क्षेत्र का है।

 

18 अगस्त को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शराबी युवक ने पत्नी और सास पर चाकू से हमला कर दिया था। हमले में दोनों मां-बेटी गंभीर रूप से घायल हुए थे।। वहीं दूसरी घटना में शराब दुकान में पैसे की विवाद की बात पर दो नाबालिग समेत 4 लोगों ने एक युवक को चाकू मार दिया। इन दोनों मामलों में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया था। मामला खम्हारडीह थाने का है।

 

23 अगस्त को एक युवक को पति-पत्नी ने मिलकर हत्या कर दी। युवक आरोपी की पत्नी के साथ छेड़छाड़ करता है। पति-पत्नी ने युवक को बातचीत के बहाने एक जगह पर बुलाया। फिर लोहे के पाइप से युवक पर हमला कर उसकी जान ले ली। मामला धरसींवा थाना क्षेत्र के सिलतरा चौकी का है।

विधानसभा थाना क्षेत्र में 25 अगस्त को टीनटीन कैफे के संचालक से कुछ अज्ञात लोगों ने मारपीट की।

25 अगस्त को टीनटीन कैफे के संचालक से कुछ अज्ञात लोगों ने मारपीट की। हाथ के कड़े से मारने के कारण चेहरे और शरीर के कई जगहों पर चोट लगी थी, जिससे खून निकला था। मारपीट की वारदात CCTV कैमरे में कैद हुई थी। पूरा मामला विधानसभा थाना क्षेत्र का है।

 

25 अगस्त को एक युवक की सरेआम सिर पर गमला फोड़कर हत्या कर दी गई। दोस्त ने थप्पड़ का बदला लेने के लिए मर्डर कर लिया है। वारदात के समय मृतक का साला भी उसके साथ मौजूद था। पुलिस ने हत्यारे दोस्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला गुढ़ियारी थाना क्षेत्र के रामनगर चौकी का है।

 

गुढ़ियारी थाना क्षेत्र के गोगांव में 25 अगस्त को नशे में धुत बदमाशों ने कई महिलाओं से मारपीट की थी। करीब 10 बजे आदतन बदमाश आकाश डंडे समेत करीब 10 से 12 युवकों के साथ इलाके में पहुंच गए। उन्होंने मोहल्ले के 5-6 लोगों को पीट दिया। हालांकि इस मामले में गुढ़ियारी पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से दो बदमाशों को तीन दिन पहले पकड़ा गया था।

 

30 अगस्त की रात साढ़े 12 बजे के करीब दोस्त के घर से लौट रहा था। रायपुर में बदमाशों ने मिलकर एक युवक को दौड़कर पीटा, फिर उससे कैश और मोबाइल लूट लिए। युवक ने देर रात दोस्त के घर से लौटते हुए ई-रिक्शा से सड़क पर लिफ्ट मांगी थी। ई-रिक्शा सवार बदमाशों ने इस पूरी घटना को अंजाम दिया है। गुढ़ियारी थाने के रामनगर चौकी पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।

रायपुर पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक जुलाई 2024 तक जिले में चाकू से हमला करने के 80 मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि पुलिस का कहना है कि पिछले साल 2023 के मुकाबले इसमें कमी आई है, लेकिन राजधानी में लगातार हो रही चाकूबाजी की घटनाएं पुलिसिंग पर सवाल खड़े कर रही हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button