सरगुजा में शराब दुकान हटाने भूख हड़ताल की चेतावनी:विशुनपुर में शराब दुकान का हुआ विरोध, बस स्टैंड के पास निगम कंप्लैक्स में लगेगी दुकान
अंबिकापुर से लगे गंगापुर में वर्षों से संचालित शराब दुकान को लगातार विरोध के बाद हटाने का निर्णय लिया गया है। विशुनपुर में खोला जाना था, लेकिन इसका भी विरोध हुआ। विधायक मंगलवार को मौके पर पहुंचे। शराब दुकान हटाने में देरी से नाराज गंगापुरवासी फिर से कलेक्टोरेट पहुंचे। गंगापुरवासियों ने शराब दुकान तत्काल नहीं हटाए जाने पर भूख हड़ताल की चेतावनी दी।
शहर के गंगापुर में संचालित शराब दुकान को स्थानांतरित कर विशुनपुर में खोले जाने का निर्णय कुछ दिन पूर्व लिया गया था। विशुनपुर के लोगों ने इसका विरोध शुरु कर दिया। मंगलवार को अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल और भाजपा जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह के साथ भाजपा नेता मौके पर पहुंचे। अब बस स्टैंड के पीछे निगम कॉम्प्लेक्स में शराब दुकान खोलने पर सहमति बनाई जा रही है।
गंगापुर के निवासी शराब दुकान का लंबे अरसे से विरोध किया जा रहा है। यहां रोजगार कार्यालय सहित प्रशिक्षण संस्थान भी है। छात्र-छात्राओं को शराबियों की हरकतों से परेशान होना पड़ता है। मोहल्ले के लोग भी शराबियों से परेशान हैं।
विधायक राजेश अग्रवाल ने कहा कि विशुनपुर क्षेत्र में बाल संप्रेषण गृह, कन्या परिसर विद्यालय, आयुर्वेदिक अस्पताल, मूक-बधिर और घुमंतू बच्चों का विद्यालय, एकलव्य विद्यालय, मेडिकल कॉलेज तथा कई सरकारी दफ्तर संचालित हैं। ऐसी स्थिति में गंगापुर जैसे हालात को बिशुनपुर में थोपना उचित नहीं है।
विशुनपुर और आसपास के लोगों को वहां शराब दुकान खोलने पर आपत्ति है। विधायक राजेश अग्रवाल ने शराब दुकान को प्रतीक्षा बस स्टैंड के पीछे स्थित निगम की दुकानों में संचालित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने मौका मुआयना भी किया।
विधायक के साथ निरीक्षण में गए आबकारी अधिकारी, एएसपी और निगम आयुक्त से कहा कि यहां शराब दुकान खोलने से परेशानी नहीं होगी, क्योंकि पास में ही बस स्टैंड की पुलिस चौकी भी है। वहीं निगम द्वारा निर्मित भवन में दुकान के संचालन से नगर निगम को भी किराया मिलेगा।