स्टील प्लांट में श्रमिक की मौत, 6 लाख रुपए मुआवजा
रायगढ़ 22 सितम्बर 2024 । तराईमाल क्षेत्र में अंजनी स्टील में ऊंचाई से गिरकर एक कामगार की मौत हो गई। सुरक्षा मानकों की अनदेखी कर चल रहे काम के कारण हुए हादसे पर परिजन ने गुस्सा दिखाया। मुआवजे की मांग पर देर तक हंगामा किया। कम्पनी प्रबंधन ने 6 लाख रुपए का मुआवजा दिया तब जाकर मामला शांत हुआ।
आरा बिहार के बलभ्रदपुर का रहने वाले राकेश कुमार सिंह(27) पिछले दो साल से गेरवानी में रहकर अंजनी स्टील प्लांट में काम कर रहा था। ठेका कंपनी जेके आदित्य एजेंसी के द्वारा श्रमिक से काम लिया जा रहा था। शनिवार की सुबह कंपनी में शेड लगाने का काम जारी था। राकेश व अन्य दो श्रमिक 35 फीट उपर बिना सेफ्टी बेल्ट के काम कर रहे थे। जिस जगह में काम चल रहा था, उसके नीचे क्रेन व दूसरी मशीनें थीं।
राकेश काम करते हुए शीट के ऊपर टहल रहा था। इस दौरान रोशनी के लिए बीच-बीच में लगाए प्लास्टिक की शीट से फिसल कर नीचे क्रेन के ऊपर गिर गया। इसे घायल स्थिति में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान दोपहर 1 बजे उसकी मौत हो गई।
सूचना के बाद चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर परिजन के पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। परिजन ने बताया कि हादसा सुबह 10 बजे हुआ था। इसकी जानकारी उन्हें दोपहर 1 बजे दी गई। परिजन जबतक कुछ समय पाते युवक की मौत हो चुकी थी।