ख़बर
रेलवे स्टेशन पर हड़कंप, लंगूर ने काट लिया यात्री का कान, हुआ लहूलुहान
बरेली: यूपी के बरेली में इज्जत नगर रेलवे स्टेशन पर एक लंगूर ने यात्री का कान काट लिया, जिसके बाद परिवार के लोग उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. जहां इलाज के बाद व्यक्ति को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. यह घटना रेलवे स्टेशन की विंडो पर टिकट खरीदते समय हुई. इलाके के रहने वाले रामवृक्ष बरेली आए थे और काम खत्म करने के बाद वह अपने घर लौट रहे थे, तभी रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म पर अचानक से लंगूर ने इन पर हमला कर दिया. इससे पहले वो कुछ समझ पाते लंगूर ने उनका कान काट लिया और वहां से भाग गया. शोर सुनने के बाद आसपास के लोग जमा हुए घायल व्यक्ति को किसी तरह से अस्पताल भिजवाया.