ख़बरछत्तीसगढ़

हर जगह गुटबाजी, भितरघात के कारण हारी कांग्रेस:

आज दुर्ग और राजनांदगांव की समीक्षा; मोइली कमेटी पांच सीटों पर कर चुकी है बात

छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार की समीक्षा करने के लिए आई फैक्ट फाइंडिंग कमेटी का चौथा और अंतिम दिन है। आज रायपुर, राजनांदगांव और दुर्ग लोकसभा की समीक्षा बैठक होगी।

दोपहर लगभग 12 बजे से ये बैठक शुरू होगी, दोनों सीटों के नेताओं से अलग-अलग चर्चा होगी।

फैक्ट फाइंडिंग कमेटी की बैठक।
फैक्ट फाइंडिंग कमेटी की बैठक।

गुटबाजी-भीतरघात की शिकायतें सबसे ज्यादा

यह कमेटी लोकसभावार हार की समीक्षा कर रही है। अब तक जितनी भी सीटों पर मंथन कमेटी ने किया है, लगभग सभी सीटों पर गुटबाजी और भितरघात की शिकायतें उभरकर सामने आई है। कार्यकर्ताओं की नाराजगी दूर नहीं कर पाने जैसे कारण भी सामने आए।

सीनियर नेताओं का भी यही फीडबैक

पहले दिन रायपुर के राजीव भवन में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ हुई बैठक में भी गुटबाजी, भितरघात की कई शिकायतें सामने आई थी। वहीं एक के बाद एक कई कमजोरियों और गलत फैसलों को भी कमेटी के सामने लाया गया।

फैक्ट फाइंडिंग कमेटी की बैठक में नेताओं से हार की समीक्षा की जा रही है।
फैक्ट फाइंडिंग कमेटी की बैठक में नेताओं से हार की समीक्षा की जा रही है।

अब तक इन सीटों पर हो चुका है मंथन

बिलासपुर में पांच सीटों के नतीजों को लेकर स्थानीय नेताओं, पदाधिकारियों, विधायकों और पूर्व विधायकों के साथ चर्चा की गई। इस दौरान बिलासपुर, कोरबा, जांजगीर चांपा, सरगुजा, रायगढ़, बस्तर और कांकेर लोकसभा सीट के परिणाम पर मंथन हुआ। रायपुर और महासमुंद लोकसभा की चर्चा पहले ही दिन पूरी कर ली गई।

सभी सीटों के फीडबैक के आधार पर तैयार होगी रिपोर्ट

प्रदेश की सभी 11 सीटों पर मंथन पूरी होने के बाद कमेटी अपनी रिपोर्ट कांग्रेस आलाकमान को सौंपेगी। हार के कारणों और प्रदेश के नेताओं से मिले फीडबैक के आधार पर ही संगठन में खामियों को दूर करने की कोशिश होगी। इसके बाद ही कोई ठोस निर्णय लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button