नवजीवन हाॅस्पिटल में दवा की ओवरडोज से मौत:महासमुंद में 6 साल की बच्ची ने तोड़ा दम, बिना डॉक्टर के कर दिया इलाज
छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में दस्त और बुखार से पीड़ित 6 साल की बच्ची की नव जीवन हाॅस्पिटल में मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि डॉक्टर्स की लापरवाही से बच्ची की जान गई है। अस्पताल में मां रोती-बिलखती हुई कह रही है कि बेटी अंकिता उठ जा रे, अंकिता उठ जा रे। मामला तुमगांव थाना क्षेत्र का है।
दरअसल, तुमगांव नगर पंचायत क्षेत्र में 29 अगस्त को दवा की ओवरडोज के कारण 6 साल की बच्ची ने दम तोड़ दिया। बच्ची की मौत के बाद से डाॅक्टर सहित पूरा स्टाफ गायब है। हाॅस्पिटल खाली पड़ा है। वहीं मौत के बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया। प्रबंधन पर FIR की मांग कर रहे हैं।
बच्ची के पिता नेतराम धीवर ने बताया कि गुरुवार शाम 7 बजे अपनी बेटी अंकिता धीवर को नव जीवन अस्पताल लेकर गया था। हाॅस्पिटल में डाॅक्टर की गैर मौजूदगी में स्टाफ ने बच्ची को अटेंड किया। रिसेप्शन में 200 रुपए लेकर फार्म भरकर उस बच्ची को भर्ती कर लिया।
नेतराम धीवर ने बताया कि इसके पहले बच्ची परिवारवालों से बातचीत कर रही थी, लेकिन जैसे ही स्टाफ ने Amikacin 250 Iv, Pcm iv और Ondem iv चढ़ाया, जिससे बच्ची को बेचैनी होने लगी। इसके बाद स्टाफ ने ड्रिप चढ़ाना बंद कर दिया। कुछ ही देर में बच्ची बेहोश हो गई।
पिता ने बताया कि हाॅस्पिटल स्टाफ उसे एक्स-रे कराने ले गए। बेहोशी की हालत में स्टाफ से कंट्रोल नहीं हुआ। बच्ची के पिता नेतराम को रात 10 बजे स्टाफ ने बुलाया। इसके बाद कहा कि कुछ ही दूरी पर सरकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है, ले जाओ। पिता भी बदहवासी में बच्ची को लेकर अस्पताल पहुंचा। डॉक्टर्स ने जब बच्ची को देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी।
बच्ची की मौत के बाद तुमगांव नगर पंचायत के उपाध्यक्ष पप्पू कुमार पटेल हाॅस्पिटल पहुंचे। वहीं हाॅस्पिटल के MD डाॅ. शिवम पांडेय भी पहुंचे। MD ने स्टाफ को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने इलाज में गलती को स्वीकार किया। नव जीवन हाॅस्पिटल के डॉक्टर, नर्स, स्टाफ हाॅस्पिटल से गायब हैं।
नगर पंचायत उपाध्यक्ष और परिजन अस्पताल में हंगामे के बाद तुमगांव थाना पहुंचे। जहां थाना प्रभारी से मिले। हाॅस्पिटल प्रबंधन और स्टाफ के खिलाफ अपराध दर्ज कराने लिखित शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी हितेश जंघेल ने भरोसा दिलाया कि मामले की जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी।