ख़बर
बलौदाबाजार में आकाशीय बिजली गिरने से 7 लोगों की मौत, तीन की हालत गंभीर

बलौदाबाजार। बलौदाबाजार जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से सात लोगों की मौत हो गई। घटना में तीन लोग घायल हो गए। इसमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहतरा (लटुवा) गांव का है। सभी तालाब के पास एक पेड़ के नीचे बैठकर बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान हादसा हुआ।
जानकारी के मुताबिक, गांव के कुछ लोग रविवार की दोपहर तालाब किनारे पेड़ के नीचे बैठकर बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान अचानक मौसम बदला और आकाशीय बिजली गिरी। इसकी चपेट में 10 लोग आ गए जिसमें 7 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हैं। घायलों को बलौदाबाजार जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलने पर पूर्व विधायक प्रमोद शर्मा भी जिला अस्पताल पहुंचे और लोगों को ढांढस बंधाया।