छत्तीसगढ़

कवर्धा शिवप्रसाद मौत मामला…HC में हुई सुनवाई:याचिकाकर्ता को MP के ज्यूरिडिक्शन में केस फाइल करने की दी छूट; रिपोस्टमॉर्टम की है मांग

छत्तीसगढ़ के कवर्धा के लोहारडीह संदिग्ध मौत मामले में बिलासपुर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। मृतक शिवप्रसाद साहू की बेटी ने रिपोस्टमॉर्टम की मांग को लेकर याचिका लगाई है। चीफ जस्टिस की डिवीजन बेंच ने याचिकाकर्ता को मध्यप्रदेश के ज्यूरिडिक्शन में केस फाइल करने की छूट दी है।

शिव प्रसाद साहू के 5 बच्चे हैं। पिछले शुक्रवार को परिवार के सदस्य चीफ जस्टिस से मिलने आए थे। उस दिन विधिकसलाह देकर याचिका लगाने कहा गया था।

शिव प्रसाद साहू के परिवार के सदस्य चीफ जस्टिस से मिलने आए थे।
शिव प्रसाद साहू के परिवार के सदस्य चीफ जस्टिस से मिलने आए थे।

दरअसल, लोहारडीह में किसान शिवप्रसाद साहू की संदिग्ध परिस्थतियों में फांसी पर लटकी लाश मिली थी। जिसे लेकर 15 सितंबर को बवाल हुआ था। गांव वालों ने एक घर में आग लगी थी। जिसमें बीजेपी नेता की जिंदा जलने से मौत भी हो गई थी। उसके बाद पुलिस वालों पर भी हमला किया गया।

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा था कि, किसान की मौत को मध्य प्रदेश सरकार आत्महत्या बता रही है। पुलिस ने आनन फानन में मामला रफा दफा कर दिया। बघेल ने कहा कि, ग्रामीणों ने उनको बताया कि लाश संदिग्ध हालत में मिली थी। गांव वालों ने शक जताया है कि ग्राामीण की मौत नहीं बल्कि हत्या है। बघेल ने शिवप्रसाद की डेड बॉडी को कब्र से निकालकर दोबारा पोस्टमार्टम कराने की मांग की थी।

आम आदमी पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री जसवीर सिंग और कवर्धा की घटना जांच कमेटी की अध्यक्ष एडवोकेट प्रियंका शुक्ला ने कवर्धा मामले में बिलासपुर में प्रेस वार्ता की। जसवीर ने कहा कि, लोहारडीह में हत्या को आत्महत्या बताना राजनीतिक साजिश है। ​​​​​​प्रियंका शुक्ला ने कहा कि, गृहमंत्री इस्तीफा दें।

कवर्धा के लोहारीडीह निवासी शिवप्रकाश उर्फ कचरू साहू की हत्या के शक में गांव वालों ने यहां के उपसरपंच रघुनाथ साहू के घर पर आग लगाकर उसे जिंदा जला दिया। 15 सितंबर रविवार को हुई इस घटना के दौरान गांव में लोगों ने पुलिस को घुसने नहीं दिया। पुलिस पर पथराव हुआ और जिले के SP अभिषेक पल्लव समेत कई पुलिसकर्मियों को चोटें आईं।

Related Articles

Back to top button