ख़बर
छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में आज बारिश के आसार:12-14 मई तक सभी संभागों में अंधड़ के साथ बूंदाबांदी का अनुमान;अगले 5 दिन यही हालात
छत्तीसगढ़ में अगले कुछ दिनों तक बादल और बारिश के हालात रहेंगे। राज्य में कहीं-कहीं पर गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ेंगी। आज बस्तर संभाग के जिलों में बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक 12 मई से 14 मई तक सभी संभागों में अंधड़ के साथ बारिश हो सकती है। वहीं, अगले 2 दिन 2 से 3 डिग्री दिन का तापमान बढ़ेगा।
शुक्रवार को सबसे अधिकमत तापमान 43.3 डिग्री कोरबा में रिकार्ड किया गया । वही सबसे कम तापमान नारायपुर में 18.6 डिग्री रिकार्ड किया गया । तेज हवाओं के साथ आंधी चलने के कारण बारिश कई जगह पेड़ गिरने से रास्ता बाधित हो गया गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में आकाशीय बिजली गिरने से तीन मवेशियों की भी मौत हुई है।