ख़बर

मुसीबत में पड़े फिल्म ‘हमारे बारह’ के स्टार्स:मौत और बलात्कार की धमकियां मिल रहीं; अन्नू कपूर और मनोज जोशी फिल्म के लीड एक्टर

अन्नू कपूर स्टारर अपकमिंग फिल्म ‘हमारे बारह’ के प्रोड्यूसर और एक्टर्स ने मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। इस फिल्म में मनोज जोशी भी हैं। इस फिल्म के एक्टर्स और क्रू मेंबर्स को लगातार अज्ञात लोगों से मौत और बलात्कार की धमकियां मिल रही हैं। यह फिल्म 7 जून को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इसका प्रीमियर 77वे कांस फिल्म फेस्टिवल में भी हुआ। बता दें, पहले इस फिल्म का नाम ‘हम दो हमारे बारह था।’ अब फिल्म का नाम सेंसर बोर्ड के कहने पर ‘हमारे बारह’ कर दिया गया है।

फिल्म 'हमारे बारह' के स्टारकास्ट और क्रू।
फिल्म ‘हमारे बारह’ के स्टारकास्ट और क्रू।

स्टारकास्ट को जलाने की धमकी मिली

फिल्म ‘हमारे बारह’ के स्टारकास्ट ने बताया कि उन्हें जलाने की धमकी दी गई है। वहीं मुंबई पुलिस ने उन्हें आश्वासन दिया है कि हमारे रहते आपको कोई भी फिजिकली हार्म नहीं पहुंचा पाएगा। आप महाराष्ट्र में हैं, मुंबई पुलिस के रहते आप पूरी तरह से सुरक्षित हैं। स्टारकास्ट ने पुलिस के सामने वो सबूत भी पेश किए जिसमें उन्हें धमकी मिल रही है। उस वीडियो को 2 लाख से ज्यादा लोगों ने शेयर किया है।

बता दें कि ‘हमारे बारह’ का ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज होने के बाद से इस पर एक्टर्स और मेकर्स को धमकियां मिलनी शुरू हुई हैं। इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे कट्टरपंथी मौलानाओं के प्रभाव में आकर मुस्लिम महिलाओं पर अत्याचार होता है, उनकी स्थिति क्या हो जाती है।

फिल्म के मेकर्स की डिटेल्स हुई लीक

फिल्म के मेकर्स की डिटेल्स सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही हैं। उनकी तस्वीरें, फोन नंबर और घर का पता सोशल मीडिया पर लीक कर दिया गया है। फिल्म मेकर्स और अन्नू कपूर के नाम पर कई तरह के पोस्ट शेयर किए जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button