ख़बर

बांग्लादेशी सांसद मर्डर केस, CCTV सामने आया:दावा- 2 आरोपी बैग ले जाते दिखे, इसमें लाश की आशंका; हनी ट्रैप एंगल से भी जांच

बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम अनार के मर्डर मामले में नया खुलासा हुआ है। कोलकाता पुलिस ने गिरफ्तार एक आरोपी जिहाद हवलदार के हवाले से बताया, ‘सांसद की हत्या के बाद उनके शरीर से चमड़ी हटाई गई, मांस निकाला गया और फिर लाश के टुकड़े किए गए। इन टुकड़ों को बैग में भरकर शहर के अलग-अलग इलाके में फेंका गया।’

हालांकि, पुलिस को अब तक उनकी लाश या उनकी बॉडी के टुकड़े नहीं मिले हैं। पुलिस पिछले 2 दिन से कोलकाता के अलग-अलग इलाकों में इनकी तलाश कर रही है। अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि सांसद की हत्या में कितने लोग शामिल हैं।

वैसे 4 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। इनमें से 3 आरोपियों को ढाका पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं, एक आरोपी जिहाद हवलदार को कोलकाता पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

Related Articles

Back to top button