ख़बर

मालीवाल बोलीं- केजरीवाल न मिलने आए, न ही फोन किया:उनके सामने मुझे पीटा गया, फिर भी मदद नहीं की, इससे दुखी हूं

आम आदमी पार्टी (AAP) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर अपनी निराशा जाहिर की। मालीवाल ने न्यूज एजेंसी ANI से कहा कि केजरीवाल आज तक न तो मुझे फोन किया, न ही मुझसे मिलने आए और न ही उन्होंने मेरी कहीं कोई मदद की। पूरी पार्टी इस समय बिभव कुमार के साथ खड़ी है। ऐसे में मैं बहुत दुखी हूं, क्योंकि हर मुद्दे पर अपनी राय रखने वाले केजरीवाल ने मेरे मुद्दे पर मेरा साथ देना, मेरे लिए स्टैंड लेना या मेरे मुद्दे पर बात करना जरूरी नहीं समझा।

उन्होंने आगे कहा कि केजरीवाल की ड्राइंग रूम में उन्हें पीटा गया, लेकिन वो बचाने नहीं आए। बल्कि कोई भी बचाने नहीं आया। मालीवाल ने यह भी कहा कि कोर्ट के बाहर उन्हें गलत तरीके से दोषी ठहराने की कोशिश की गई

राज्यसभा सांसद मालीवाल ने आरोप लगाया है कि 13 मई को केजरीवाल के PA बिभव कुमार ने उनके साथ मारपीट की है। पुलिस ने मामले में 16 मई को FIR दर्ज की थी। 18 मई को बिभव कुमार को अरेस्ट कर लिया गया। फिलहाल वो पुलिस कस्टडी में हैं।

घटना के अगले दिन 14 मई को AAP नेता संजय सिंह ने कबूल किया था कि मुख्यमंत्री आवास पर स्वाति मालीवाल के साथ अभद्रता हुई। संजय सिंह ने कहा, ‘इस पूरी घटना पर दिल्ली के सीएम ने संज्ञान लिया है। वे इस मामले में सख्त कार्रवाई करेंगे। जहां तक स्वाति मालीवाल जी का सवाल है, उन्होंने देश और समाज के लिए बहुत काम किया है। वे सीनियर और पुराने नेताओं में से एक हैं। हम उनके साथ हैं।’

Related Articles

Back to top button