ख़बर

सड़क हादसों से दहला छत्तीसगढ़: ट्रेलर के केबिन में घुसा भारी ब्रिज-गर्डर, ड्राइवर की मौत, दर्शनार्थियों से भरी पिकअप वाहन पलटी, दर्जनभर से ज्यादा लोग हुए घायल

रायपुर। रविवार को छत्तीसगढ़ के अलग-अलग सड़क हादसों से दहल गया. कोंडागांव के नेशनल हाइवे 30 में ब्रिज बनाने के लिए लाया गया ब्रिज-गर्डर ट्रेलर के केबिन घुस गया. इस हादसे में ड्राइवर केबिन पर बैठे ड्राइवर की मौत हो गई. दंतेवाड़ा में लाल मिट्टी से भरी हाइवा चलती बाइक के ऊपर पलट गई. इस हादसे में दोनों युवक युवती गंभीर रूप से घायल हो गए है. बलौदाबाजार में दर्शनार्थियों से भरी पिकअप वाहन पलट गई. इस हादसे में दर्जनभर से ज्यादा लोग घायल हो गए है. वहीं 6 गंभीर रूप से घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है.

कोंडागांव। कोंडागांव नेशनल हाइवे 30 में आज दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया. जहां ब्रिज निर्माण के लिए लाया गया भारी ब्रिज-गर्डर परिवहन के दौरान ट्रेलर के केबिन में घुस गया. इस हादसे में गाड़ी चला रहे ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ट्रेलर रायपुर से जगदलपुर जा रहा था, तभी कोंडागांव में हादसे का शिकार हो गया. इस हादसे एक बाद हाइवे पर काफी देर तक जाम लग गया था.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रक पर ब्रिज बनाने का लोहे का सामान चेन से बंधा था. चालक आराम से ट्रेलर चला रहा था। इसी बीच कोंडागांव सिटी कोतवाली के पास चेन के टूटने से लोहे का भारी भरकम समान सीधे ट्रेलर के केबिन में गिर गया। बताया जा रहा है कि वाहन चालक का नाम रामेश्वर सिंह दरमी है। वह खुर्द औरंगाबाद का रहने वाला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक शव को पोस्टमॉर्टम के लिए रायपुर एम्स भेजा गया है.

Related Articles

Back to top button