ख़बर

नरेन्द्र मोदी तीसरी बार बने प्रधानमंत्री, ये बने मोदी 3.0 कैबिनेट के मंत्री,सांसदों ने किया शपथ ग्रहण यहां देखें पूरी लिस्ट

नरेंद्र मोदी ने रविवार शाम 7.25 बजे लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू कैबिनेट मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिला रही हैं। पीएम मोदी के बाद राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, जेपी नड्डा, शिवराज सिंह चौहान, निर्मला सीतारमण, एस. जयशंकर, मनोहर लाल खट्टर, एचडी कुमार स्वामी, पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, जीतनराम मांझी, राजीव रंजन सिंह उर्फ लल्लन सिंह और सर्वानंद सोनोवाल ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली।

इस बार के लोकसभा चुनाव में बीजेपी पूर्ण बहुमत हासिल नहीं कर पाई और इस वजह से एनडीए गठबंधन के साथ मिलकर नई सरकार रही है। एनडीए समर्थक दलों में जेडीयू और टीडीपी की भूमिका अहम है। देखें मोदी सरकार की नई कैबिनेट के मंत्रियों की पूरी लिस्ट।

पार्टी के इन नेताओं को मिला कॉल:
टीडीपी: राम मोहन नायडू
जेडीयू: ललन सिंह
एलजेपी: चिराग पासवान
हम पार्टी: जीतनराम मांझी
आरएलडी: जयंत चौधरी
अपना दल: अनुप्रिया पटेल
एएसजेयू पार्टी: सुदेश महतो

previous arrow

next arrow

संभावित मंत्रियों की सूची:
बिहार: 08

नित्यानंद राय (बीजेपी)
ललन सिंह (जेडीयू)
सुनील कुमार (जेडीयू)
सतीश दुबे (बीजेपी)
रामनाथ ठाकुर (जेडीयू)
संजय झा (जेडीयू)
जीतनराम मांझी (हम)
चिराग पासवान (एलजेपी)
झारखंड: 02

चंद्रशेखर चौधरी (आजसू )
अन्नपूर्णा देवी (बीजेपी
उत्तर प्रदेश: 09

राजनाथ सिंह (बीजेपी)
जितिन प्रसाद (बीजेपी)
अनुप्रिया पटेल (अपना दल प्रमुख)
जयंत चौधरी (राष्ट्रीय लोकदल प्रमुख)
हरदीप सिंह पुरी (बीजेपी)
पंकज चौधरी (बीजेपी)
बीएल वर्मा (बीजेपी)
कमलेश पासवान (बीजेपी)
एसपी सिंह बघेल (बीजेपी)
हरियाणा: 03

एमएल खट्टर (बीजेपी)
राव इंद्रजीत सिंह (बीजेपी)
कृष्ण पाल गुर्जर (बीजेपी)
कर्नाटक: 05

प्रह्लाद जोशी (बीजेपी)
एचडी कुमारस्वामी (जेडीएस)
निर्मला सीतारमण (बीजेपी)
शोभा करंदलाजे (बीजेपी)
वी सोमन्ना (बीजेपी)
महाराष्ट्र: 06

पीयूष गोयल (बीजेपी)
नितिन गडकरी (बीजेपी)
प्रताप राव जाधव (शिवसेना)
रक्षा खडसे (बीजेपी)
राम दास अठावले (रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया)
मुरलीधर मोहोल (बीजेपी)
मध्य प्रदेश: 05

शिवराज सिंह चौहान (बीजेपी)
ज्योतिरादित्य सिंधिया (बीजेपी)
सावित्री ठाकुर (बीजेपी)
वीरेंद्र कुमार (बीजेपी)
दुर्गादास उईके (बीजेपी)
तेलंगाना: 02

किशन रेड्डी (बीजेपी)
बंडी संजय (बीजेपी)
ओडिशा: 03

अश्विनी वैष्णव (बीजेपी)
धर्मेंद्र प्रधान (बीजेपी)
जुअल ओरम (बीजेपी)
राजस्थान: 04

गजेंद्र सिंह शेखावत (बीजेपी)
अर्जुन राम मेघवाल (बीजेपी)
भूपेंद्र यादव (बीजेपी)
भागीरथ चौधरी (बीजेपी)
पंजाब: 01

रवनीत सिंह बिट्टू (बीजेपी)
केरल: 01

सुरेश गोपी (बीजेपी)
बंगाल: 02

शांतुनु ठाकुर (बीजेपी)
सुकांत मजूमदार (बीजेपी)
आंध्र प्रदेश: 03

किंजरापु राम मोहन नायडू (टीडीपी)
डॉ.चंद्रशेखर पेम्मासानी (टीडीपी)
श्रीनिवास वर्मा (बीजेपी)
तमिलनाडु: 02

एल मुरुगन (बीजेपी)
अन्नामलाई (बीजेपी)
जम्मू: 01

जीतेंद्र सिंह (बीजेपी)
गुजरात: 05

अमित शाह (बीजेपी)
एस जयशंकर (बीजेपी)
मनसुख मंडाविया (बीजेपी)
सीआर पाटिल (बीजेपी)
नीमू बेन बांभनिया (बीजेपी)
हिमाचल प्रदेश: 01

जेपी नड्डा (बीजेपी)
गोवा: 01

श्रीपद नाइक (बीजेपी)
अरुणाचल: 01

किरन रिजिजू (बीजेपी)
असम: 02

सर्बानंद सोनोवाल (बीजेपी)
पबित्रा मार्गेरिटा (बीजेपी)
उत्तराखंड: 01

अजय टम्टा (बीजेपी)
दिल्ली: 01

हर्ष मल्होत्रा (बीजेपी)
छत्तीसगढ़: 01

तोखन साहू (बीजेपी)
भाजपा के पास रहेंगे सभी बड़े मंत्रालय
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद गृह, रक्षा, वित्त और विदेश मंत्री शपथ ग्रहण की। यह सभी मंत्रालय भाजपा के पास ही रहेंगे। जिन अन्य लोगों के शपथ लेने की संभावना है, उनमें वे लोग शामिल होंगे जिन्हें इस्पात, नागरिक उड्डयन और कोयला जैसे महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे के मंत्रालय सौंपे गए हैं।

10 साल में पहली बार पूर्ण बहुमत से नहीं जीती बीजेपी
10 साल में पहली बार बीजेपी अपने दम पर बहुमत हासिल करने से चूक गई है और इसका प्रभाव शपथ ग्रहण समारोह और मंत्रिमंडल की बनावट पर भी दिखेगा। सहयोगी दल, खास तौर पर चंद्रबाबू नायडू की तेलुगु देशम पार्टी और नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड एक से अधिक मंत्री पद के लिए दबाव बना रहे हैं। अन्य दलों को भी मंत्रिमंडल में शामिल करने की जरूरत होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button