ख़बर
ED और ACB-EOW के वकील को राज्य सरकार ने दी सुरक्षा

रायपुर raipur news । राज्य सरकार ने ED ईडी और ACB-EOW एसीबी-ईओडब्लू के विशेष अभियोजक डा.सौरभ पांडे Dr. Saurabh Pandey को सुरक्षा उपलब्ध करा दी है। उनकी सुरक्षा में एक हवलदार और एक गन मेन दिया गया है। chhattisgarh news बता दें कि डॉ.पांडे ने पिछले दिनों डीजीपी,एडीजी इंटेलिजेंस को पत्र भेजकर सुरक्षा मांगी थी। वे, बीते दो वर्ष से कांग्रेस शासन काल में हुए कोल लेवी,महादेव सट्टा शराब घोटाले में ईडी, ईओडब्ल्यू की ओर से रायपुर विशेष न्यायालय और हाईकोर्ट में पैरवी कर रहे हैं।