ख़बर
भारत में कुछ बड़ा होने वाला है, हिंडनबर्ग के सोशल मीडिया पोस्ट से मची खलबली
पिछले साल जनवरी में हिंडनबर्ग ने भारतीय शेयर बाजार में तूफान ला दिया था। अडानी ग्रुप पर हिंडनबर्ग ने बड़ा आरोप लगाया था जिसकी वजह से समूह की कंपनियों की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली है। एक बार हिंडनबर्ग चर्चा में है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “भारत में कुछ जल्द ही बड़ा” इस पोस्ट ने एक बार फिर से सनसनी मचा दी है। पिछले साल 24 जनवरी को हिंडनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में अडानी ग्रुप को जमकर हमले किए थे। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट अडानी एंटरप्राइजेज के एफपीओ के पहले आई थी। इस रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप की कंपनियों की मार्केट वैल्यू 86 बिलियन डॉलर घट गई थी। इसके अलावा अडानी ग्रुप के विदेशों में लिस्टेड बॉन्ड की भी खूब बिकावली देखने को मिली थी।