छत्तीसगढ़

जांजगीर-चांपा में रजाई दुकान में लगी भीषण आग:20 हजार कैश समेत लाखों का सामान जलकर खाक, दमकल की टीम ने पाया काबू

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ में जयपुरी सोफा रिपेयरिंग और रजाई दुकान में अचानक भीषण आग लग गई। जिससे दुकान के अंदर रखे 20 हजार कैश और सभी सामान जलकर राख हो गए। इससे करीब 5 लाख रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है। घटना पामगढ थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के अनुसार, मोहम्मद वकील निवासी दरभंगा बिहार जो कि 15 साल से पामगढ़ में रहकर रजाई गद्दा बनाने और बेचने का काम कर करता है। शुक्रवार सुबह जयपुरी सोफा रिपेयरिंग एवं रजाई दुकान में अचानक आग लग गई। जिसे मजदूरों और आसपास के लोगों ने देखा।

लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन दुकान आग के गोले में बदल गई। दुकान के अंदर रखे सोफा के सामान और रजाई गद्दा के साथ 20 हजार रुपए नगदी रकम भी जल गया। मोहम्मद वकील को आर्थिक नुकसान हुआ है, जो कि 5 लाख रुपए से अधिक है।

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची। काफी आग को बुझाने का प्रयास जारी है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

Related Articles

Back to top button