दतैला जंगली हाथी ने एक ग्रामीण को पटक कर दर्दनाक मौत ने नींद सुला दिया
कोरबा जिला के पाली विकासखंड में इन दिनों दतैला जंगली हाथियों का आतंक बढ़ा हुआ है। जंगली हाथी के द्वारा आज रात्रि को ठाड़पखना ( हाथी बाड़ी) निवासी मेवा राम धनुहार पिता जगत राम धनुहार उम्र 60 वर्ष को पटक- पटक मार डाला यह दर्दनाक मौत आज रात्रि 9:00 बजे की है, इस घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है, यह हाथी एक दिन पहले मूनगाडीह ,गणेशपुर से होते हुए पोटापानी में एक दिन पहले दो गाय को भी दर्दनाक मौत दिया था, किसानों के खेतों में लगे फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है, हालांकि स्थानीय किसानों के द्वारा हाथियों को काफी परिश्रम के बाद भगा दिया गया, इस बीच कुछ ग्रामीण हाथी के साथ खिलवाड़ भी करते देखे गए, युवक हाथी के पास पहुंचकर दिखा रहे दुस्साहस।
हाथी को भगाने के दौरान गांव के कुछ युवक हाथियों के झुंड के काफी नजदीक पहुंचकर दुस्साहस भी कर रहे थे, हालांकि हाथी इस दौरान उग्र भी दिखाई दिए, लेकिन बाद में ग्रामीणों के शोर मचाने के बाद से हाथी खेतों से निकलकर पास के जंगल में चले गए, ग्रामीणों ने बताया कि ये हाथियों के झुंड से बिछड़ गया है।