ख़बरछत्तीसगढ़

PALM MALL से लहूलुहान हालत में निकला युवक, अस्पताल दाखिल

कोरबा। टीपी नगर स्थित पाम मॉल से शुक्रवार देर रात करीब 11:15 बजे एक व्यक्ति लहूलुहान हालत में निकला। मौके पर 112 की टीम पहुंची थी,संजीवनी 108 एम्बुलेंस की मदद से उसे अस्पताल ले जाया गया। बताया गया कि वह onc बार में गया था और वहां से निकलते वक्त वहीं सीढ़ियों पर गिर पड़ा। आनन-फानन में सूचना दी गई। सिर में चोट लगने से घायल हुए शख्स के नाम का पता नहीं चल सका है।

Related Articles

Back to top button