ख़बर
BJP की तेज-तर्रार नेत्रियां नहीं पहुंच सकीं लोकसभा
नई दिल्ली/रायपुर: भारतीय जनता पार्टी BJP की कई फायर ब्रांड नेत्रियों को इस लोकसभा चुनाव Lok Sabha Elections में हार का सामना करना पड़ा है। उनकी हार को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। स्मृति इरानी, नवनीत राणा, पंकजा मुंडे, साध्वी निरंजना, सरोज पांडेय, लाकेट चटर्जी, मेनका गांधी व माधवी लता, जैसी कई नेत्रियों को पराजय झेलनी पड़ी हैं। भाजपा से ही राज्यपाल रही तमिलनाडु से चुनाव लड़ रहीं प्रतिद्वंदी को भी हार मिली। वहीं एनडीए के ही एनसीपी की श्रीनेत्रा पवार भी पराजित हो गई। सबसे आश्चर्य लोगों को स्मृति ईरानी की हार पर हो रही है। अमेठी मेें पहला चुनाव हारने और फिर चुनाव जीतने के बाद लगातार दस सालों तक वहां की जनता से जीवंत संपर्क और विगत कई दशकों से जो कार्य नहीं हुए वह करने के बाद भी अमेठी की जनता ने उसे अपना समर्थन नहीं दिया और एक बार फिर वहां के लोगों ने गांधी परिवार के प्रति अपनी जुड़ाव पर मुहर लगा दी। भाजपा की इन तेजतर्रार नेत्रियों में से कई पिछली लोकसभा में भाजपा का प्रतिनिधित्व कर रही थीं इस सदन में इनकी आवाज सुनाई नहीं देगी। विपक्ष के हमलों से सरकार को डिफेंड करने में इनकी महती भूमिका रहती थी।