ख़बर
बांकीमोंगरा के बंद पड़े खदान के मुहाने में मिली व्यक्ति की लाश,जहरीली गैस के रिसाव से मौत होने की आशंका,प्रबंधन की लापरवाही उजागर
कोरबा जिले में बांकीमोंगरा थानांतर्गत एसईसीएल के चार नंबर बंद पड़े खदान के पास उस वक्त सनसनी फैल गई जब पंखाघर के मुहाने में एक व्यक्ति की लाश पाई गई। मृतक की पहचान गोपी राम यादव के रुप में की गई है,जो बांकी दो नंबर का निवासी था। बताया जा रहा है,कि गोपी पिछले दो दिनों से लापता था,जिसकी तलाश में परिजन जुटे हुए थे। गोपी की लाश मिलने के बाद परिवार में मातम का माहौल पसर गया है। पूछताछ के दौरान बात सामने आई है,कि जहरीली गैस के रिसाव से उसकी मौत हुई है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है,कि बंद खदान के मुहाने को पूरी तरह से बंद करने का प्रयास प्रबंधन ने क्यों नहीं किया। कहीं न कहीं इस मामले में प्रबंधन की लापरवाही उजागर हुई है। मुहाने को अगर पूरी तरह से बंद कर दिया जाता तो शायद गोपी आज जिंदा होता।