छत्तीसगढ़
पुलिस के ‘निजात’ अभियान से जुड़े बॉलीवुड और छालीवुड के कलाकार, नशे से दूर रहने का दिया संदेश…
रायपुर। नशे के खिलाफ पुलिस के अभियान से बॉलीवुड की कई सेलिब्रिटी जुड़े. “निजात” अभियान के तहत बॉलीवुड और छालीवुड के कलाकारों ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों को प्रेरणादायी संदेश दिया
पुलिस के “निजात” अभियान से बॉलीवुड स्टार आशुतोष राणा, आदित्य पंचोली, प्रभु देवा, अरबाज खान, राजपाल यादव के अलावा धरसींवा विधायक व अभिनेता अनुज शर्मा, कलाकर प्रकाश अवस्थी, राकेश शर्मा, मोना सेन, लोक गायिका ममता चंद्राकर, तीजन बाई, दिलीप षडंगी, सुनील तिवारी, आंचल शर्मा, जाकिर हुसैन, गोपाल सिंह, योगेश अग्रवाल सहित अन्य लोगों ने आम लोगों को नशे से दूर रहने का संदेश दिया है.