ख़बर
BREAKING: लाखों का हाईवा और कार चोरी करने वाले 3 शातिर चोर गिरफ्तार
रायपुर। प्रार्थी बलबीर सिंह पन्नू ने थाना तेलीबांधा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह श्याम नगर थाना तेलीबांधा रायपुर में रहता है तथा राजपूत कन्सट्रक्शन श्याम नगर मंे मैनेजर के पद पर कार्य करता है। प्रार्थी के द्वारा हाईवा, जे0सी0बी0 आदि वाहनों एवं मशीनो का देख-रेख किया जाता है। दिनांक 21.08.2024 को हाईवा क्रमांक सी जी/04/जे सी/4840 का चालक अजय कुमार यादव काम करके वाहन को छोकरा नाला तेलीबांधा स्थित एम.एस. पेट्रोल पंप के पास शाम 04.00 बजे करीबन खडी कर चाबी को श्याम नगर के ऑफिस में छोडकर चला गया। दिनांक 22.08.2024 को दोपहर 01.30 बजे चालक अजय कुमार यादव उक्त स्थान पर जाकर देखा तो हाईवा वाहन खड़े किये हुए स्थान पर नहीं था, आसपास पता तलाश किया किंतु पता नहीं चला। कोई अज्ञात चोर उक्त हाईवा वाहन को चोरी कर ले गया, कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 565/24 धारा 303(2) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।